सरस्वती मां की आरती लिरिक्स हिंदी में।
Blog

सरस्वती मां की आरती लिरिक्स हिंदी में।

सरस्वती मां की आरती लिरिक्स हिंदी में। – Saraswati maa ki aarti lyrics Hindi me, Saraswati aarti lyrics in Hindi.

यदि आप अपने जीवन में सभी फैसले गलत ले रहे हैं और आपकी बुद्धि सही ढंग से कार्य नहीं कर रही है अर्थात आप हर काम गलत कर रहे हैं तो ऐसे में आपको सरस्वती मां की वंदना करनी चाहिए।

इसके लिए आज हम सरस्वती माता की आरती की हिंदी लिरिक्स ले कर आए हैं जिसकी उपयोग से आप आसानी से माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर सकते हैं हिंदू धर्म में माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना गया है।

इसलिए यदि आप बुद्धि से धुन पर हैं या आप का मन पढ़ाई या किसी कार्य में नहीं लग रहा है और आप अपने कार्य में हमेशा सफल हो रहे हैं।

तो ऐसे में आपको इस दुविधा से केवल माता सरस्वती ही निकाल सकती हैं इसलिए हमें नित्य माता सरस्वती की पूजा करनी चाहिए।

सरस्वती मां की आरती लिरिक्स

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता
सदगुण वैभव शालिनी, सदगुण वैभव शालिनी
त्रिभुवन विख्याता, जय जय सरस्वती माता

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता
सदगुण वैभव शालिनी, सदगुण वैभव शालिनी
त्रिभुवन विख्याता, जय जय सरस्वती माता

चन्द्रबदनि पद्मासिनि, कृति मंगलकारी
मैय्या कृति मंगलकारी
सोहे शुभ हंस सवारी, सोहे शुभ हंस सवारी
अतुल तेज धारी
जय जय सरस्वती माता

बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला
मैय्या दाएं कर माला
शीश मुकुट मणि सोहे, शीश मुकुट मणि सोहे
गल मोतियन माला
जय जय सरस्वती माता

देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया
मैय्या उनका उद्धार किया
बैठी मंथरा दासी, बैठी मंथरा दासी
रावण संहार किया
जय जय सरस्वती माता

विद्यादान प्रदायनि, ज्ञान प्रकाश भरो
जन ज्ञान प्रकाश भरो
मोह अज्ञान की निरखा, मोह अज्ञान की निरखा
जग से नाश करो
जय जय सरस्वती माता

धूप, दीप, फल, मेवा, माँ स्वीकार करो
ओ माँ स्वीकार करो
ज्ञानचक्षु दे माता, ज्ञानचक्षु दे माता
जग निस्तार करो
जय जय सरस्वती माता

माँ सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावै
मैय्या जो कोई जन गावै
हितकारी सुखकारी हितकारी सुखकारी
ज्ञान भक्ति पावै
जय जय सरस्वती माता

जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता
सदगुण वैभव शालिनी, सदगुण वैभव शालिनी
त्रिभुवन विख्याता
जय जय सरस्वती माता

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता
सदगुण वैभव शालिनी, सदगुण वैभव शालिनी
त्रिभुवन विख्याता, जय जय सरस्वती माता

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *