सरपंच चुनाव के स्टेटस हिंदी में(Sarpanch Chunav status in Hindi). – गांव में जब कभी चुनाव होता है तो इसके लिए कई उम्मीदवार खड़े होते हैं और जो उम्मीदवार खड़े होते हैं वह जब चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें हम सरपंच कहते हैं किंतु सरपंच बनने के दौरान यदि आप अच्छे से नारेबाजी करना चाहते हैं।
तो आपको एक अच्छे नारे की जरूरत पड़ेगी या स्टेटस की जरूरत पड़ेगी आज हम सरपंच चुनाव की स्टेटस हिंदी में लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप भी सरपंच के चुनाव के लिए आराम से नारेबाजी कर सकते हैं।
यह सभी स्टेटस बिल्कुल ही नए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते हैं क्योंकि यह सभी नारे बड़ी मजेदार और सच्चे नारे हैं जिन्हें जनता भी आसानी से स्वीकार करेगी।
सरपंच चुनाव के स्टेटस
सरपंच का पद है एक,
प्रत्याशी खड़े हैं अनेक,
पता नहीं कौन लगाएगा छक्का
और किसके गिरेंगे विकेट।
हर बार की तरह झूठे
वादे करके मत करना गुमराह,
गरीबी के द्वार पर बैठा हर इंसान
देख रहा है सच्चे सरपंच प्रत्याशी की राह।
अपनी तिजोरी को छोड़कर
गरीबों के लिए काम करें,
मुझे ऐसा सरपंच चाहिए
जो हमारे गाँव का ऊंचा नाम करे।
हर गांव की तरह अपने गांव में भी है
सरपंच पद के कई दावेदार,
जो रखे सही में योग्यता
उसी को बनाना है सरपंच इस बार।
हर बार की तरह झूठे
वादे करके मत करना गुमराह,
गरीबी के द्वार पर बैठा हर इंसान
देख रहा है सच्चे सरपंच प्रत्याशी की राह।
Sarpanch Chunav status in Hindi
मुझे मेरे गाँव का भविष्य सुधारना है,
कर्तव्यनिष्ठ और शिक्षित समाजवादी को सरपंच बनाना है।
प्रत्याशी खड़े हैं बड़े प्यारे,
लगा रहे हैं ग्राम प्रधान के नारे।
हर गाँववासी को जागरूक बनना है,
अपने गांव के लिए सबसे अच्छा सरपंच चुनना है।
पैसों में मत भेज देना ईमान,
गांव से ही देश बनता है महान।
भ्रष्टाचार करके नहीं करवाना
चाहते हो गांव का विध्वंस,
तो हमारे प्रत्याशी को बनाएं सरपंच।
केंद्र और राज्य में चाहे
किसी भी पार्टी की हो सरकार,
गांव में तो … (Candidate’s Name) ही बनेंगे सरपंच इस बार।
विकास की बहानी है गंगा
तो सरपंच बनाना होगा चंगा।
प्रत्याशी नये पर
खेल वही पुराना ,
पता नहीं क्यों बदल
नहीं रहा यह जमाना है।
आये हैं पहनकर फटे कपड़े
डालकर घिसे जूते पाँव में,
क्योंकि सरपंच चुनाव आ गए हैं गाँव में।
जनता की जेब काटकर
खुद का पेट भरने वाले,
अब रंग दिखा रहे हैं बड़े निराले।
वोट देकर आप रखना हम पर लाज,
हम करेंगे गांव की गरीबी का इलाज।
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Bharti Jha Web series list.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Aakhri Iccha PrimePlay Web Series (2023).
ब्रह्म मुहूर्त में मंत्र जाप की विशेषता क्या है?
ब्रह्म मुहूर्त क्या है – What is Brahma Muhurta?
जीवन पर दो लाइन शायरी हिंदी में।
प्यार में दुआ मांगने पर शायरी हिंदी में।