शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ आरती/भजन लिरिक्स हिंदी में।
Blog

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ आरती/भजन लिरिक्स हिंदी में।

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ आरती/भजन लिरिक्स हिंदी में। – Shiv Shankar Ko Jisne Pooja uska hi udhaar hua aarti/bhajan lyrics Hindi mein.

शिव शंकर का नाम ही काफी है उनके भक्तों का कष्ट दूर करने के लिए और भगवान शिव पूरी दुनिया में अपने भोलेपन के लिए विख्यात है वह अपने भक्तों की रक्षा भी करते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान भी देखते हैं और भक्त उनकी आरती अर्चना सच्चे दिल से करते हैं तो यदि आप भी शिव शंकर जी की आरती करना चाहते हैं तो आज हम भगवान शंकर का एक वक्त भजन लेकर आएं जिसका नाम है शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।

यदि आपने भी यह भजन सुना है तो आप भी शंकर जी के भक्त होंगे तुम की भक्ति अर्चना पूजा में खो जाने के लिए इस भजन को अवश्य सुने।

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ आरती/भजन लिरिक्स।

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो ।
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू…

डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा
दीन दुखियों का देता जगत का पिता ॥
सब पे करता है ये भोला शंकर दया
सबको देता है ये आसरा ॥

इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू…

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता ।
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ॥

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो ।
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू…

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *