नमस्कार मित्रो आज हम आपके लिए चाय के स्टेटस, चाय के कोट्स, Chai Status, Chai Quotes, Tea status in Hindi, Tea Quotes in Hindi लेकर आए है।
चाय हमारे लिए प्रथम श्रेणी का पेय है। चाय सभी को पसंद होती है क्योंकि यह हमारे लिए बहुत उपयुक्त पेय है। चाय आपको शक्तिशाली ऊर्जा देती है और चाय पीने के बाद आपका दिमाग तेजी से काम करता है। हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल इस दुनिया में एक दिन में अरबों लोग करते हैं। हर कोई अपने संपर्क से जुड़ने के लिए अपनी नियमित स्थिति को अपडेट करने का प्रयास करता है।
सोशल मीडिया सबसे अच्छा मंच है जहां आप अपना मूड, अपनी उदासी, अपनी खुशी, अपनी प्रेम कहानी दिखा सकते हैं और अपने चाय प्यार और अन्य चीजों को भी दिखा सकते हैं। कभी-कभी बहुत से लोग अपने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के लिए चाय के कैप्शन, स्थिति और उद्धरण चाहते हैं। इसी वजह से आज हम चाय के कैप्शन, स्टेटस और कोट्स के बेहतरीन और नए कलेक्शन शेयर कर रहे हैं।
चाय के स्टेटस हिंदी में।
उदासी में कुछ पल जन्नत में जियोगे क्या,
चाय बना रही हूँ अदरक वाली, पियोगे क्या।
मायूस चेहरे उस वक़्त खिलेंगे…
जब सारे दोस्त चाय पर मिलेंगे
तेरे लबों पर लगी चाय पीना चाहता हूँ,
दो पल की जिंदगी तेरे साथ जीना चाहा हूँ.
खूबसूरत-सी दुनियाँ में
चाय से खूबसूरत कुछ भी नहीं
इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाएँ,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाएँ.
काश कोई मुझे भी ऐसे चाहे,
जैसे कोई सिर दर्द में चाय चाहता है
Tea status in Hindi
शोहरत, न तालियों का मुझे शोर चाहिए,
नुक्कड़ पे चाय मिल गयी क्या और चाहिए।
मानते हो ना दूध से बस हड्डियां मजबूत होती हैं,
और चाय से रिश्ते, दोस्ती, और मोहब्बत
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय.
मेरे गले के हर रास्ते से वाकिफ है मेरी चाय,
ये वो मोहल्ला है,
जो चाय का जाना पहचाना है।
मन के थकान को दूर करती है चाय,
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ.
चाय के कोट्स
मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से,
रिश्ते मजबूत होते हैं चाय पीने, पिलाने से
हमारे गुलाबी होंठ और चाय की प्याली
उफ़्फ़ !!! ये ख्वाहिशें मेरी मोहब्बत वाली
दिल मिले या ना मिले हाथ जरूर मिलाते है,
दुश्मनों को भी अदरक वाली चाय पिलाते है.
अवारा कहता है जमाना मुझे कहने दो,
मेरी पहचान चाय की टपरी पर मिलती है
ख़त्म होने दो बंदिशे सभी,
सब मिलेंगे यार चाय पर कभी.
Tea Quotes in Hindi
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.
दुनियाँ से थोड़े जुदा हैं हम
हमें जुदा ही रहने दो…
हमारे लिए चाय खुदा है।
उसे खुदा ही रहने दो…
मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना, हम चुपके से सुनेंगे.
हर लड़की को दिल बोले हेल्लो-हाय,
टेंशन में अक्सर पीता हूँ अदरक वाली चाय.
सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ.
Chai ke status
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है.
चाय पीने से अगर चाहत बढती,
तो दुनिया में मोहब्बत की कमी न रहती.
आप चाय पीते है बड़े ही चाव से,
लगता है पुराना रिश्ता इश्क़ के घाव से.
वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो.
इश्क़ से हारे लोग या तो मयखानों में,
मिलते है या चाय के ठिकानों में
Chai ke Quotes
दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती.
मेरी तो बस एक ही राय है,
दुनिया की सबसे बहेतरीन चीज चाय है
तुझसे अब मेरा रिश्ता ऐसा हैं,
चाय में कूटे अदरक जैसा हैं
किताबों से परे भी एक ज़िन्दगी जी कर देख
सुकून किसे कहते हैं, वो आप चाय पी कर देखो।
नशा इश्क का बुरा है ग़ालिब
महबूब के हाथों का जहर भी चाय लगता है
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है उसके दिल में जरूर घाव होता हैं..
मेरी खूबसूरती का सबब पूछते हैं लोग,
में मुस्कुरा के कह देता हूं, चाय पीता हू
Related.
- रियल लाइफ स्टेटस हिंदी में। – Real Life status in Hindi.
- महादेव के कोट्स, स्टेटस हिंदी में। – Mahadev Quotes, Status in Hindi.
- चुनाव के स्टेटस हिंदी में – Chunav Status in Hindi.
- सरपंच चुनाव के स्टेटस हिंदी में। – Sarpanch Chunav status in Hindi.
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Bharti Jha Web series list.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Sapna Tiffin Center Cineprime Web Series (2023).
Online Bhabhi Primeshots Web Series (2023).
मोटिवेशन पर शायरी हिंदी में।
पिता के प्यार की शायरी हिंदी में।
गुरुवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?