थाली बजाना शुभ या अशुभ होता है?
Dreams

थाली बजाना शुभ या अशुभ होता है?

थाली बजाना शुभ या अशुभ होता है, Thali bajaana shubh ya ashubh hota hai, Is playing a plate good or bad?

भूख मिटाने के लिए इंसान खाना खाता है लेकिन कभी आपने सोचा है कि खाना हमें जिन बर्तनों में मिलता है उनका भी अपना एक अलग महत्व होता है आज हम बर्तनों से संबंधित एक शुभ अशुभ बात को जानेंगे आज हम आपको बताएंगे थाली बजाना शुभ होता है या अशुभ।

थाली बजाना शुभ या अशुभ

आपने देखा होगा जब बच्चों को भूख लगती है और उन्हें खाना नहीं मिलता है तब वह अपनी थाली चम्मच से जोड़ जोड़ से बजाने लगते हैं या अपने हाथों का इस्तेमाल करके थाली को बजाते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है ऐसा करना शुभ होता है या अशुभ जी हां दोस्तों हिंदू शास्त्रों में अच्छे आचरण से लेकर हर एक चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है और साथ ही बताया गया है कि ऐसा करने पर आपका आने वाला जीवन कैसा होगा।

यदि बात करें थाली को बजाने की तो आपको बता दें यदि आप खाली थाली बजाते हैं या पीटते हैं तो ऐसा करना अशुभ होता है ऐसा करने के बाद आपके आने वाले जीवन में धन की कमी और साथ ही घर में लड़ाई कलेश जैसी चीजें होना प्रारंभ हो जाती हैं

आपने बहुत से ऐसे गरीबों को या रोड पर तमाशा दिखाने वालों को भी देखा होगा जो थाली पीट कर किसी का मनोरंजन करते हैं तो आपने भी यह देखा होगा कि उनका जीवन कैसा है उनके घर से लेकर उनकी हालत तक सब दुखों से घिरा हुआ है।

इसलिए यदि आप खाने की टेबल पर बैठे हैं और आपको खाना नहीं मिल रहा है तो शांतिपूर्वक उसका इंतजार करें क्योंकि ऐसा करने से आपके अंदर संयम और प्यार की भावना जागृत होगी।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *