जय जय तुलसी माता आरती लिरिक्स हिंदी में।
Blog

जय जय तुलसी माता आरती लिरिक्स हिंदी में।

जय जय तुलसी माता तुलसी माता आरती लिरिक्स हिंदी में। – Jai Jai tulsi mata aarti lyrics in Hindi.

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है ऐसा माना जाता है यदि आप इस पौधे को अपने घर में लगाएंगे तो आपके घर में सुख समृद्धि आती है इसलिए हिंदू धर्म में रोजाना सुबह उठकर तुलसी माता की पूजा करना शुभ माना जाता है तो यदि आप भी तुलसी माता की आरती की आराधना करना चाहते हैं तो आज हम आपको तुलसी माता की आरती की विधि हिंदी में बताएंगे किस की मदद से आप आसानी से तुलसी माता का पाठ कर सकते हैं।

माना जाता है यदि आप तुलसी के पौधे को अपने आंगन में लगाएंगे तो यह सुख शांति तो लाता ही है और साथ ही आपके परिवार में सभी लोगों के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है आज विज्ञान भी तुलसी के पौधे को बहुत ही अनोखा पौधा मानता है इसलिए यदि आप भी तुलसी माता की पूजा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई आपकी का पाठ अवश्य करें।

जय जय तुलसी माता आरती लिरिक्स

जय जय तुलसी माता
सब जग की सुख दाता, वर दाता
जय जय तुलसी माता

सब योगो के ऊपर, सब रोगों के ऊपर
रुज से रक्षा करके भव त्राता
जय जय तुलसी माता

बहु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या
विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता
जय जय तुलसी माता

हरि के शीश विराजत त्रिभुवन से हो वन्दित
पतित जनो की तारिणी, तुम हो विख्याता
जय जय तुलसी माता

लेकर जन्म विजन में आई दिव्य भवन में
मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता
जय जय तुलसी माता

हरि को तुम अति प्यारी श्यामवरण सुकुमारी
प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाता
जय जय तुलसी माता

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *