वैभव लक्ष्मी की आरती लिरिक्स हिंदी में।
Blog

वैभव लक्ष्मी की आरती लिरिक्स हिंदी में।

वैभव लक्ष्मी की आरती लिरिक्स हिंदी में। – Vaibhav Laxmi ki aarti lyrics Hindi me, Vaibhav Laxmi aarti lyrics in Hindi.

लक्ष्मी धन की देवी के रूप में जानी जाती है आज हम वैभव लक्ष्मी की आरती के लिरिक्स आपके लिए लेकर आए है उससे पहले आपको बता दे यदि आप धन की कमी से जीवन यापन कर रहे है और बहुत दुःखी रहते है।

तो आपको माता वैभव लक्ष्मी की आरती और पूजा अवश्य करनी चाहिए ऐसा करने से आपके आने वाले दिन अच्छे हो जाएंगे क्योंकि पुराने समय से ही हिंदू पुराणों में कई ऐसे सबूत मिले हैं।

जो साबित करते हैं कि यदि आप माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि विधान से करेंगे तो आने वाला समय आपके लिए निश्चित ही धन लेकर आएगा आ जाता है माता लक्ष्मी की पूजा शुक्रवार के दिन करनी चाहिए।

सच्चे मन से माता की आरती और पूजा का पाठ आपको करना चाहिए जिससे माता लक्ष्मी होगी और आपका धन की वर्षा भी करेंगी।

वैभव लक्ष्मी की आरती लिरिक्स।

ॐ वैभव लक्ष्मी माता,
मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी,
भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता,
ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।

लक्ष्मी माँ का नाम जो लेता,
सुख सम्पति पाता,
मैया सुख सम्पति पाता,
दुःख दरिद्र मिटता,
दुःख दरिद्र मिटता,
बांछित फल पाता ।

ॐ वैभव लक्ष्मी माता,
मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी,
भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता,
ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।

लक्ष्मी माता तू जग माता,
जग पालक रानी,
मैया जग पालक रानी,
हाथ जोड़ गुण गाते,
हाथ जोड़ गुण गाते,
जग के सब प्राणी ।

ॐ वैभव लक्ष्मी माता,
मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी,
भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता,
ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।

हे माँ तेरी शरण में जो आता,
तेरी भक्ति पाता,
मैया तेरी भक्ति पाता,
माँ तेरी ममता पा के,
माँ तेरी ममता पा के,
अंत स्वर्ग जाता ।

ॐ वैभव लक्ष्मी माता,
मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी,
भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता,
ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।

ॐ वैभव लक्ष्मी माता,
मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी,
भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता,
ॐ वैभव लक्ष्मी माता,
ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *