Tuesday, November 28

वायु प्रदूषण क्या है? इसके कारण और इसे नियंत्रित करने के उपाय।

वायु प्रदूषण क्या है? इसके कारण और इसे नियंत्रित करने के उपाय। What is air pollution? Its causes and ways to control it.

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि वायु प्रदूषण क्या है? वायु प्रदूषण होने के कारण तथा वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के उपाय इन सभी के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे।

वायु प्रदूषण (Air Pollution)

वायुमण्डल में विभिन्न गैसें सन्तुलित अनुपात में उपस्थित रहती हैं। इन गैसों का जीवधारियों और वायुमण्डल के बीच चक्रीकरण होता रहता है। “जब किन्हीं कारणों से विभिन्न गैसों की मात्रा एवं अनुपात में परिवर्तन होता है,या हानिकारक पदार्थों की मात्रा का समावेश होता है, तो इसे वायु प्रदूषण कहते हैं।”

वायु प्रदूषण (Air Pollution)
वायु प्रदूषण (Air Pollution)

विलुप्ति क्या है? और इसके प्रमुख कारण – What is Extinction.

वायु प्रदूषण के कारण

विभिन्न प्रकार के कार्बन के कण, विषाक्त गैसें, धुआँ व खनिज तत्वों के कण वातावरण में अनलिखि साधनों द्वारा मुक्त होते हैं:

  1. रासायनिक कारखाने : पेट्रोल शोधक संयन्त्र, उर्वरक, सीमेण्ट, कागज, चीनी मिट्टी, काँच इत्यादि के कारखानों से विभिन्न प्रकार की विषैली गैसों; जैसे : हाइड्रोजन सल्फाइड, गन्धक, कार्बन और नाइट्रोजन, के ऑक्साइड आदि,मुक्त होकर वायु में मिल जाते हैं।
  2. दहन : रेलगाड़ी,मोटरगाड़ी,ट्रक इत्यादि में कोयला, पेट्रोल तथा डीजल के जलने से धुआँ तथा विभिन्न विषैली गैसें (NO, CO) उत्पन्न होती हैं, जो वातावरण को दूषित करती हैं। धुएँ में कार्बनिक पदार्थों के अतिरिक्त जिंक सीसा,कैडमियम आदि भी होते हैं।
  3. रेडियोधर्मी पदार्थ : जीवमण्डल में,परमाणु विस्फोट से रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है।

वायु प्रदूषण को नियन्त्रित करने के उपाय

  1. मकानों एवं निवास स्थानों को बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हवा एवं सूर्य के प्रकाश के आने-जाने की व्यवस्था रहे तथा वे सड़कों इत्यादि से दूर बनाए जाएँ।
  2. कारखानों को आबादी से दूर लगाना चाहिए।
  3. औद्योगिक चिमनियों को अधिक ऊँचा बनाना चाहिए, साथ ही निकलने वाले धुएँ को कम करने के लिए विशेष छन्ने या फिल्टर का प्रयोग करना चाहिए।
  4. गोबर,कूड़ा-करकट को बाहर न फेंककर, इन्हें गोबर गैस आदि बनाने के उपयोग में लाना चाहिए।
  5. जगह-जगह पर पेड़-पौधे व वन अधिकता से लगाने चाहिए।
  6. घरों में जहाँ अंगीठी आदि जलाई जाती हैं,वहाँ से धुआँ निकलने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
  7. खाली भूमि नहीं छोड़नी चाहिए। खाली भूमि से धूल उड़ती है जो वायु को दूषित करती है।
  8. जहाँ अधिक वाहन चलते हैं, वहाँ की सड़के पक्की होनी चाहिए। कच्ची सड़कों से धूल उड़ती है जो वायु को प्रदूषित करती है।
  9. पेड़-पौधों को नष्ट होने से रोकना चाहिए क्योंकि वृक्ष वायु को शुद्ध करते हैं।
  10. ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। जिससे वायु प्रदूषण कम फैले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *