Youtube SEO क्या है?
Blog

Youtube SEO क्या है? – What is Youtube SEO in Hindi.

Youtube SEO क्या है? – What is Youtube SEO in Hindi. – सबसे पहले बात करें यूट्यूब की तो आपको बता दें यूट्यूब इंजीनियर द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट या ऐप है जिसको हम इंसानों ने ही बनाया है तो आपको बता दें जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो डालते हैं।

तो वह आपसे कुछ जानकारी चाहता है जिसे इस्तेमाल करके वह जान पाता है कि आपका वीडियो किस चीज पर आधारित है और तब कोई भी उस तरह का वीडियो देखना चाहेगा तो आपकी बताई गई जानकारी के अनुसार Youtube SEO इस वीडियो को उस यूजर्स को दिखा देता है इसी को वीडियो SEO बोला जाता है।

आज के समय में यूट्यूब पूरी दुनिया में देखा जाता है इसीलिए यूट्यूब ने अपने आप को बेहतर बनाने के लिए SEO पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है क्योंकि बहुत से ऐसे डुप्लीकेट कंटेंट आए दिन यूट्यूब पर अपलोड होते रहते हैं जिसके कारण यूट्यूब के सर्वर पर काफी लोड भी पड़ता है इसीलिए यदि आप भी अपने वीडियो को जल्दी से जल्दी दूसरे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप भी इसका इस्तेमाल अवश्य करें।

YouTube Seo क्या है ?

जब कभी याद यूट्यूब पर कोई वीडियो डालते हैं तो आप यह नहीं बता सकते कि वह पक्का लोगों को दिखेगा या नहीं इसलिए हम यूट्यूब Seo का इस्तेमाल करते हैं।

YouTube Seo क्या है ?
YouTube Seo क्या है ?

जब आप गूगल या यूट्यूब पर कोई भी चीज अपलोड करते हैं और कोई नई चीज बनाते हैं तो यह बहुत जरूरी होता है कि उसकी सारी डिटेल बहुत अच्छे से भरे इसी  को आप Youtube SEO बोल सकते हैं अब बात आती है यह डिटेल है क्या तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जान लेते हैं।

Youtube SEO कैसे इस्तेमाल करे।

जब कभी आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियोस डालें तो नीचे बताई गई बातों का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इन बातों का इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

उसके साथ ही बहुत सी ऐसी चीजें भी होती हैं जो यूट्यूब के वीडियो को नंबर वन पोजीशन में लाने के लिए इस्तेमाल की जाती है आज हम आपको सभी के बारे में बताएंगे।

Tittle

यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के बाद ही आपको सबसे पहले यूट्यूब उस वीडियो के टाइटल के बारे में पूछता है और यह सब से जरूरी जगह होती है जिसे आपको जरूर से जरूर भरना चाहिए।

टाइटल को आपको साफ सुधरा रखना चाहिए यदि आप किसी एक बात के बारे में वीडियो में बता रहे हैं तो आप हो वीडियो का टाइटल छोटा और साफ रखना चाहिए।
उदाहरण के तौर पर फोटोसिंथेसिस क्या है तो आप का टाइटल आसान भाषा में होना चाहिए What is Photosynthesis.

किंतु यदि आप वीडियो में बहुत सी बातों को बता रहे हैं तो इसमें आप , या || या – जैसे symbols का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इससे आपका वीडियो तुरंत ही लोगों तक आसानी से पहुंच जाएगा।

Description

जब आपको ही वीडियो बनाते हैं तो यूट्यूब आपसे उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन के बारे में भी अवश्य पूछता है क्योंकि ऐसा करने से वह आपके वीडियो के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाता है।

यदि मान लीजिए आपका वीडियो ब्लॉगिंग पर है तो आपको अपने डिस्क्रिप्शन में 3 बार से ज्यादा ब्लॉक शब्द का एक प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा ज्यादा इस्तेमाल करने से गूगल आपको ओवर ऑप्टिमाइज समझता है।

आसान शब्दों में कहा जाए तो गूगल आपको robot से बने डिस्क्रिप्शन समझता है इसीलिए बेहतर होगा अपने डिस्क्रिप्शन को अपनी भाषा में अपने हिसाब से लिखें और अपनी बात को साफ-साफ लिखें ऐसा करने से यूट्यूब भी आपके वीडियो को अच्छी रंग देता है।

Tag

Description के नीचे आते ही आपको टैग का ऑप्शन मिलता है तो आपको बता दें बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो टैग को बहुत ज्यादा लंबा लिखते हैं वह सोचते हैं ऐसा करने से यूट्यूब उन्हें first position पर रखेगा।

किंतु ऐसा नहीं है जब भी आप कोई टैग लिखें तो उसे साफ-साफ और छोटा लिखें उदाहरण के तौर पर यदि मैं मूवी के बारे में वीडियो बना रहा हूं तो मैं सबसे पहले मूवी tag का इस्तेमाल करूंगा उसके बाद वह मूवी कैसी है डरवानी है तो Horror tag का हसी वाली मूवी है तो Comedy tag ka इस्तेमाल करूंगा।

YouTube Voice SEO

अभी अभी बात करें यूट्यूब वॉइस seo की तो आपको बता दें यह सबसे ज्यादा जरूरी टेक्निक है जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

तो आपको बता दें यूट्यूब वॉइस एस सी ओ का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि जब भी आप वीडियो किसी भी चीज पर बनाएं तो उसमें इस वीडियो की मेन टाइटल का वॉइस जरूर डालें।

उदाहरण के तौर पर यदि मैं बिरयानी बनाने का वीडियो बनाता हूं तो मेरा सबसे जरूरी कीवर्ड बिरयानी और इस शब्द का इस्तेमाल 5 मिनट की वीडियो में कम से कम आप 5 बार इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं किंतु 5 से ज्यादा बार कोशिश करें कि इसका इस्तेमाल ना करें क्योंकि ऐसा करने से यूट्यूब समझता है कि आपका वीडियो ज्यादा इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कराने वाला नहीं है इसलिए वे उसे नीचे रखता है।

Keyword का इस्तेमाल करे।

जब भी आप कोई वीडियो बनाना चालू करते हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें की क्या जनता या यूजर्स उसे देखना चाहते हैं या नहीं इसीलिए जरूरी है कि आप कीवर्ड का इस्तेमाल करें।

उदाहरण के तौर पर यदि मैं गार्डनिंग के बारे में वीडियो बना रहा हूं तो मेरा सबसे पहला काम यह होगा कि मैं यह पता लगाऊं कि ऐसे कौन से  गार्डनिंग के वीडियो है जो जनता या यूजर्स देखना चाहते हैं।

और आपकी keyword research करने के लिए बहुत से फ्री टूल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिनकी मदद से आप जान सकते हैं किस तरह के वीडियोस ज्यादा डिमांड में है और किन्हे लोग देखना पसंद कर रहे हैं।

Channel name

जब कभी आप कोई वीडियो बनाएं और उसका Title और Description लिखें तो उनमें अपने चैनल का नाम अवश्य लिखें ऐसा करने से यूट्यूब समझता है कि आप एक ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर है।

Original Content

अब बात आती है सबसे Important point की  तो आपको बता दें यदि आप ऊपर बताई गई चीजों का इस्तेमाल करते हैं फिर भी आप नंबर वन पोजीशन पर नहीं आ पाएंगे जब तक आप ओरिजिनल कंटेंट नहीं बनाते क्योंकि बिना इसके यूट्यूब आपके वीडियो को कभी भी ज्यादा लोगों तक पहुंचने ही नहीं देगा।

क्योंकि यूट्यूब में अपने आप को बेहतर बनाने के लिए voice recognition और face recognition तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से वह पल भर में बता देगा कि आपका वीडियो चुराया हुआ है या ओरिजिनल है और दोस्तों विश्वास माने यदि आप कुछ नया नहीं करते हैं या अपना वीडियो नहीं बनाते हैं तो आप यूट्यूब पर यदि सारी जिंदगी भी लगे रहेंगे तब भी आप निराश ही होंगे।

Youtube SEO के प्रश्न उत्तर

YouTube SEO क्या है?

यदि आपको अपना वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंचाना है तो आपको youtube seo ka इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

क्या यूट्यूब seo काम करता है?

जी हां यदि आप ऊपर बताई गई चीज़ों को अपने वीडियो में अप्लाई करेंगे तो आपका वीडियो ज्यादा लोगो तक आसानी से पहुंच सकता है।

क्या इसका पैसा लगता है?

इसको इस्तेमाल करने का कोई भी पैसा नही लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *